भोपाल, 26 मई । लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आज यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में राज्य मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक संपन्न हुयी।
सूत्रों ने बताया कि बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक का औपचारिक तौर पर कोई एजेंडा नहीं था, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर विस्तार से चर्चा हुयी।
इसके बाद अपरान्ह साढ़े चार बजे श्री कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हुयी, जो देर शाम तक जारी थी। समझा जा रहा है कि इस बैठक में भी लोकसभा चुनाव नतीजों और इसके बाद उभरी राजनैतिक परिस्थितियों को लेकर चर्चा हुयी।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को श्री कमलनाथ ने यहां राज्य मंत्रालय में कुछ सरकारी बैठकों में शिरकत की थी। इसके बाद आज मंत्रियों और विधायकों से चर्चा की।
इस बीच राजनैतिक गलियारों में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी अटकलें चल रही हैं, हालाकि इस बारे में स्थिति साफ नहीं हो पायी है।
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल का विस्तार या पुनर्गठन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और इस बारे में वे ही निर्णय लेंगे।
विधायकों को संबोधित किया:
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विविधता में एकता भारत की वैश्विक पहचान है। इसे धूमिल करने के प्रयास हो रहे हैं, जिन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा।
श्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के बाद यहाँ हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के विकास से जुड़े विषयों और लोकसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता भारत की वैश्विक पहचान है। इसे धूमिल करने के प्रयास हो रहे हैं। विकास से जुड़े मुद्दों को ताक पर रखकर एक विषैला वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झूठी सूचनाओं पर आधारित वीडियो, आडियो सोशल मीडिया में चला जा रहे हैं। इनसे सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान करें।
attacknews.in