ग्वालियर, 03 सितंबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर फैसला पार्टी हाईकमान को करना है और उनका जो भी फैसला होगा, वह सभी को मान्य होगा।
श्री सिंधिया ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की। उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर प्रदेश संगठन में चल रहे घमासान को लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि वह राज्य में अवैध उत्खनन से बेहद दुखी हैं। इसे रोका जाना चाहिये, क्योंकि यह हमारा चुनावी मुद्दा भी था।
इसके पहले श्री सिंधिया शताब्दी एक्सप्रेस से यहां पहुंचे, जहां स्टेशन पर उनके समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
श्री सिंधिया ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था और हमने अवैध खनन का खुलकर विरोध भी किया था। अब वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह फिर होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे सिर्फ रोका ही नहीं जाना चाहिए, बल्कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जानी चाहिये।
श्री सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आये हैं।