भोपाल, 26 नवंबर ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘ट्विटर’ पर अपनी प्रोफाइल बदलते हुए उसमें स्वयं को जनसेवक एवं क्रिकेट प्रेमी लिखकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद श्री सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में एक महीने पहले ये बदलाव किया था और इस पर अब चर्चा करना हास्यास्पद है।
श्री सिंधिया के समर्थक प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है। श्री सिंधिया ने एक माह पूर्व अपनी प्रोफाइल में यह बदलाव किया है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व की प्रोफाइल में उनके नाम के साथ पूर्व लोकसभा सांसद गुना एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे संक्षिप्त करने का सुझाव दिया था। इसके चलते उन्होंने यह बदलाव किया है।
श्री सिंधिया की पार्टी से किसी प्रकार की नाराजगी को लेकर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि श्री सिंधिया स्वयं कहते हैं कि वे कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अपने लिए कभी कोई पद नहीं मांगा, उन्हें जो दायित्व दिया गया उसे उन्होंने निभाया है।
उन्होंने दावा किया कि जब श्री सिंधिया की ओर से किसी तरह की कोई मांग ही नहीं है, तो नाराज़गी किस बात की होगी।
सिंधिया के ‘ट्विटर अपडेट’ को लेकर भ्रम फैला रही भाजपा: दुबे
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘ट्विटर अपडेट’ को लेकर भ्रम फैला रही है।
श्री दुबे ने यहां जारी बयान में कहा कि श्री सिंधिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपना प्रोफाइल अपडेट क्या किया कि निराश और नाउम्मीद भाजपा अफवाहों की जर्जर नाॅव पर उम्मीदों का किनारा तलाशने जुट गए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता महाराष्ट्र के मुद्दे से लोगों को भटकाने के लिए श्री सिंधिया के ट्विटर अकाउंट को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।