इंदौर, 09 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तब श्री गांधी को उनकी परवाह नहीं थी, आज वे श्री सिंधिया को इशारे कर बुला रहें हैं।
श्री चौहान यहां एक शासकीय कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। यहां उनसे श्री सिंधिया के संदर्भ में श्री गांधी के हालिया बयान के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने सवालिया लहजे में कहा जब श्री सिंधिया कांग्रेस में थे तब श्री गांधी कहां थे। उन्होंने आगे कहा कि श्री सिंधिया के साथ ही अन्याय नहीं हुआ।
राहुल गांधी को अब समझ आया सिंधिया के बगैर कांग्रेस शून्य है-नरोत्तम
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर कांग्रेस शून्य है।
डॉ मिश्रा ने ट्वीट कर श्री गांधी पर तंज कसते हुए लिखा ‘राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर कांग्रेस शून्य है। यदि वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं तो राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता को सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया।