गुना, 24 फरवरी ।मध्यप्रदेश के गुना में आज कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे काे माला पहनायी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रस्तावित मुलाकात के पहले सड़क मार्ग से गुना के बीजी रोड पहुंचे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आशोकनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहां पहुंचे और श्री सिंधिया से मुलाकात की। दोनों नेता ने सड़क पर ही कुछ देर मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनायी और इशारों इशारों में एक दूसरे से बात करने के बाद अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनकी ज्योतिरादित्य सिंधिया से कोई तनातनी नहीं है। उन्होंने सिंधिया को ‘महाराज’ के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ‘महाराज’ से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। श्री सिंधिया और श्री सिंह की प्रस्तावित मुलाकात को लेकर यहां जगह और समय तय हो गया था, लेकिन दोनों नेताओं की व्यस्थता के चलते यह संभव नहीं हो सका और सड़क पर ही दोनों नेताओं की मुलाकात हुयी।
भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, उनका काम हर बात पर सवाल खड़ा करना है-दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है उनका काम हर बात पर सवाल खड़ा करना है।
श्री सिंह ने आज यहां आइफा आवार्ड को लेकर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किए जाने को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है उनका काम हर बात पर सवाल खड़ा करना है।
उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल में आइफा का आयोजन मुख्यमंत्री कमलनाथ की बड़ी जीत है।
उन्होंने कहा कि आज अंर्तराष्ट्रीय फिल्म जगत में मध्यप्रदेश का नाम हुआ है।
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि हमने कहीं शराबबंदी का जिक्र नहीं किया। यदि किसी मोहल्ले की 50 फीसदी महिलाएं लिखकर कर दे कि शराब की दुकान नहीं खुलना है तो दुकान वहां से हट जायेगी। उन्होंने कहा कि यह नीति मेरे शासनकाल से लेकर आज तक जारी है।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस मामले में हाईकमान को तय करना है।