इंदौर 20 जुलाई ।वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक को पांच करोड़ रुपयों के लिए धमकाने और रेप केस में फंसा देने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को महिला पत्रकार सलोनी अरोरा पर धारा 406, 386, 503 में केस दर्ज कर लिया है। सलोनी नेे अपना अध्ययन उज्जैन में किया है।
एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दैनिक भास्कर में नौकरी पर वापस रखवाने, पांच करोड़ की मांग करने, ना देने पर झूठे रेप केस में फ़सान के लिए धमकाने के आरोप में अरोरा पर ये धाराएं लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 12 जुलाई की रात को कल्पेश याग्निक की प्रेस काम्प्लेक्स स्थित दैनिक भास्कर के ऑफिस में संदिग्ध हालातों में मौत हुई थी। इस कायमी से ये स्पष्ट हो गया कि उन्होंने इस महिला पत्रकार की प्रताड़ना से दुखी होकर जान दी थी।
याग्निक ने ADG को दी थी सूचना :
वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक को महिला पत्रकार झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। उन्होंने आत्महत्या से पांच दिन पूर्व एडीजी को इसकी लिखित सूचना दी थी।
एडीजी अजयकुमार शर्मा ने बताया था कि याग्निक आत्महत्या से करीब 5 दिन पूर्व उनसे मिलने आए थे। उन्होंने एक लिफाफा सौंपा और बताया कि संस्थान द्वारा नौकरी से हटाने पर एक महिला पत्रकार दोबारा नौकरी लगाने का दबाव बना रही है। वह उन्हें किसी भी केस में फंसाने की धमकी भी दे रही है। अगर वह उनके खिलाफ शिकायत करे तो एक बार उनका पक्ष जरूर सुना जाए। एडीजी ने यह पत्र डीआईजी को भेज दिया था।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया था कि याग्निक ने कार्रवाई की मांग नहीं की थी। वे केस दर्ज कराने की आशंका पर सिर्फ सूचना दर्ज करवाने आए थे। उधर, डीआईजी ने परिवार को सूचित किया था कि याग्निक के लैपटॉप, मोबाइल और आईपैड के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाए। मामले की जांच सीएसपी जयंत राठौर को सौंपी गई ।attacknews.in