बेंगलूरू , 23 जुलाई । पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने आज कहा कि उसने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
विशेष जांच अधिकारी एम एन अनुचेथ ने बताया कि हुबली के दो निवासी अमित राघवेन्द्र बद्दी और गणेश मिस्की को कल गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि उन्हें पहले मेट्रोपोलिटन अदालत में पेश किया गया जिसने आगे की जांच के लिए छह अगस्त तक उन्हें एसआईटी की हिरासत में भेज दिया।
अनुचेथ ने अपराध में उनकी भूमिका का खुलासा नहीं किया।
हालांकि , कुछ पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले साल पांच सितंबर को गौरी लंकेश को गोली मारने से पहले बद्दी और मिस्की ने इलाके की टोह लेने में मदद की थी।
इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि बेंगलूरू में राजराजेश्वरी नगर में गौरी के आवास के बाहर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी थी।attacknews.in