जींद, 31 मई । एक पारिवारिक झगड़े में समझौते के लिए लड़की वालों की धमकाने और पुलिस पर ही धौंस झाड़ने के आरोप में एक फर्जी सीबीआई निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा के जींद जिले में सफीदों सदर पुलिस ने बताया कि ससुराल में प्रताड़ित किये जाने के बाद एक युवती अपने मायके चली गयी थी। उनके पिता भूप सिंह ने पुलिस को इस संबंध में दी शिकायत में बताया कि उनके पास अनिल दहिया नामक व्यक्ति का फोन आया था जिसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया और धमकाया कि बेटी को ससुराल भेज दो, नहीं तो उठवा लेंगे, मार डालेंगे। कुछ दिन बाद उनके पास फिर फोन आया और सामने वाले ने खुद को गोहाना का पुलिस थाना प्रभारी बताया।
इस बार श्री सिंह ने उसे सफीदों पुलिस थाने में आकर बात करने के लिए कहा। इसके बाद अनिल दहिया सफीदों पुलिस थाने में आया और वह खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए पुलिस से लड़की वालों पर कार्रवाई के लिए धौंस झाड़ने लगा।
उसके बार-बार धौंस झाड़ने पर थाना प्रभारी मलकीत सिंह को शक हुआ और दहिया के परिचय पत्र और पिस्तौल की जांच की गई तो दोनों चीजें फर्जी पाई गईं।
तथाकथित इंस्पेक्टर ने जांच कर रहे अधिकारी को भी धमकाया और थाने में मुंशी को भी लताड़ लगाई। इस समय एसएचओ थाने से बाहर थे।
जब युवक ने ज्यादा झाड़ लगानी शुरु की तो पुलिसकर्मियों को कुछ शक हुआ जिसके बाद जांच की गई। इसके बाद तथाकथित सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिसकर्मियों ने अपनी बातों में उलझाया और उसके कार्ड को वैरिफाई करवाया, लेकिन वो फर्जी निकला।
इसके बाद जब सरकारी असलहा के प्रकार की पिस्तौल डाली हुई थी उसकी चैकिंग की गई तो वह भी नकली निकली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को काबू कर लिया । पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो आरोपी की पहचान गोहाना निवासी सुनील के रुप में हुई है।
सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, फर्जीवाड़े का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।