जींद, 12 फरवरी। जाटों के संगठन ने जींद में अपना प्रदर्शन रद्द करने का फैसला किया है लेकिन हरियाणा सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
हरियाणा सरकार ने कल देर रात जाट आरक्षण संघर्ष समीति की मांगों को स्वीकार कर लिया। इसके बाद जाटों ने 15 फरवरी को जींद में आयोजित होने वाली अपनी रैली को स्थगित करने का ऐलान किया। भाजपा अध्यक्ष इसी दिन शहर में एक बाइक रैली में हिस्सा लेंगे।
जाटों की रैली रद्द होने के बावजूद पुलिस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। राज्य के सभी संवेदनशील जिले में सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। विभिन्न स्थानों पर जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षाकर्मी हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखेंगे।attacknews.in
रैली स्थल का दौरा करने के पहले पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि भले ही जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अपनी रैली के आयोजन को रद्द कर दिया है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की टीमों को 18 फरवरी की शाम तक तैनात रखा जाएगा।attacknews.in