लखनऊ, तीन दिसम्बर । उत्तर प्रदेश राजभवन को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल के राजभवन छोड़कर नहीं जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गयी है।
राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘‘टीएसपीसी झारखंड’’ की ओर से यह पत्र आया है।
माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी कहा जाता है।
बयान में कहा गया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिये गृह विभाग को भेज दिया है।
उत्तरप्रदेश की राज्यपाल पद की शपथ लेने के पहले पटेल मध्यप्रदेश की राज्यपाल थीं । कुछ समय तक उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था ।
झारखण्ड केे नक्सली संगठन टीएसपीसी ने राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने धमकी दी है।
राजभवन सूत्रों ने मंगलवार देर शाम यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि टीएसपीसी संगठन ने धमकी भरे पत्र में लिखा कि दस दिन के अंदर अगर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल राजभवन छोड़कर नहीं गई तो उसे डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश राजभवन को नक्सली संगठन द्वारा डाइनामाइट से उड़ाने की धमकी को गम्भीरता से लेते हुए राज्स सरकार ने सुरक्षा को और कड़ा करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजी) इण्टेलीजेंस तथा अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुरक्षा को तत्काल प्रारम्भिक जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही, राजभवन की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए प्रकरण की जांच आख्या को कल शाम तक उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।।