झांसी 12 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के लड़को के छात्रावास में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने पूरे घटनाक्रम पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में एक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीडित पक्ष की ओर से एक नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली थी । विवेचना में आठ आरोपियों के नाम प्रकाश में आये और इन सभी को घटना के 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नाबालिग बलात्कार मामले में आठ आरोपी किए गए तुरंत गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के लड़को के छात्रावास में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए बलात्कार मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के परिजनों ने तहरीर में बलात्कार मामले में एक नामजद सहित 10 से 15 लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। जांच में आठ लोगों के नाम सामने आये हैं और आठों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए न केवल मामला दर्ज किया बल्कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का भी आनन फानन में गठन किया गया।
इस तत्परता के चलते नामजद आरोपी भरत कुमार कुशवाहा (19) और दुष्कर्म के मुख्य आरोपी रोहित कुमार सैनी (22) सहित संजय कुशवाहा (20) ,शैलेंद्र कुमार पाठक (19) निवासी गोंडा, बिपिन बिहारी (24) निवासी प्रयागराज , मोनू पार्या (20) निवासी मऊरानीपुर झांसी,मयंक शिवहरे (22) और धर्मेंद्र सेन (20) निवासी झांसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में रोहित के दुष्कर्म करने और संजय के पैसे छीनने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
देवरिया में मासूम के साथ छेड़खानी के आरोप में एक गिरफ्तार
इधर उत्तर प्रदेश में देवरिया के मईल क्षेत्र में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां कहा कि क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक मासूम बालिका के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी की थी । जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रविवार की देर रात छेड़खानी और पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी शमीर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
उप्र मानवाधिकार आयोग ने झांसी दुष्कर्म घटना का लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग ने झांसी के पाॅलीटेक्निक हाॅस्टल में नाबालिग से दुष्कर्म’ की घटना का स्वतः संज्ञान लिया लेते हुए वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चार सप्ताह में घटना की जांच कराकर आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति के पी सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि झांसी में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म घटना को आयोग ने प्रथम दृष्टया में इसे मानवाधिकार हनन का प्रत्यक्ष उदाहरण माना है। मानवाधिकारों की रक्षा के लिए ही आयोग ने यह कदम उठाया है।