नयी दिल्ली/अहमदाबाद 30 अक्टूबर । मुंबई से दिल्ली आ रहे जेट एयरवेज के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद आज उसे आपात स्थिति में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा, विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 122 लोग सवार थे।
जाँच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और सात घंटे बाद उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
इस बीच सल्ला बिरजू नाम के एक व्यक्ति ने यह पत्र विमान में रखने की बात स्वीकार की है जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।