Home / राजनीति / जनआशीर्वाद यात्रा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा:बेटियों को शिक्षकों की भर्ती में 50 और पुलिस भर्ती में 33%आरक्षण मिलेगा Attack News
शिवराज सिंह चौहान

जनआशीर्वाद यात्रा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा:बेटियों को शिक्षकों की भर्ती में 50 और पुलिस भर्ती में 33%आरक्षण मिलेगा Attack News

दतिया 28 जुलाई । मध्यप्रदेश की बेटियों को पुलिस की भर्ती में 33 प्रतिशत जगह मिलेगी, ताकि ये बेटियां प्रदेश में गंुडों की अक्ल ठिकाने लगाने का काम कर सके। इसके साथ ही बेटियों को शिक्षकों की भर्ती में भी 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। प्रदेश में बेटियां बोझ नहीं हैं, बल्कि 28 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां लखपति हैं।

यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दतिया जिले के भाण्डेर, भिण्ड जिले के दबोह, लहार, सेवढ़ा और मौ में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित विशाल सभाओं को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा शनिवार को दतिया जिले के भांडेर से शुरू हुई। भांडेर में मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सिर पर कलश लेकर खडी महिलाओं ने यात्रा की आगवानी की। वहीं प्रदेश सरकार की योजनाओं के पोस्टर लहराकर लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

यहां आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि एक समय था जब समूचा चंबल क्षेत्र डाकुओं की समस्या से ग्रस्त था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चंबल के बीहड़ों को दस्यु समस्या से मुक्त कराया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तालियों की गड़गडाहट के बीच घोषणा की कि सिंध नदी पर 2300 करोड़ की लागत से बांध बनाया जायेगा। जो ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे बड़ा बांध होगा। इस बांध के बन जाने से भाण्ड़ेर के साथ-साथ भिण्ड़ जिले को भी सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व में क्षेत्र के 28 गांव के लोगों की मांग को पूरा कर उन्हें राजघाट परियोजना से जोड़़ा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चंबल एक्सप्रेस-वे का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा, जो विकास के नए आयाम रचेगा।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद सबसे अधिक राज किया, लेकिन गांव, गरीब और किसान के लिए कुछ नहीं किया, उल्टा गरीबों का शोषण किया। सिर्फ चुनाव के समय कांग्रेस को गरीबों की याद आती है। इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओं का नारा दिया लेकिन गरीबी हटाने की बजाय, गरीबों को ही हटाने का काम कांग्रेस ने किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भी बजट था, पैसा था लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश का विकास नहीं किया। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास की नई गाथा लिखने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने जब सभा में उपस्थित किसान भाईयों से पूछा कि क्या कांग्रेस ने किसानों की सुध ली या गरीबों का भला किया ? तो सभा में उपस्थित हजारों किसानों ने अपने हाथ उठाकर मुख्यमंत्रीजी की बात से सहमति जतायी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की जिंदगी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सवेरा लाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार का एकमात्र लक्ष्य किसानों का कल्याण और गरीबों का उत्थान है। उन्होंने कहा कि हम हर गरीब को मकान देंगे और अगले 4 सालों में प्रदेश को झोपड़ी मुक्त कर लिया जायेगा।

उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यदि सरकार ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है, तो भारतीय जनता पार्टी को और शिवराज को आशीर्वाद दें।

o भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा जनता का समर्थन: तोमर

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा को जनता का जो समर्थन मिल रहा है वह अद्भुत है। यहीं जनसमर्थन भारतीय जनता पार्टी की विजय को सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 2003 के पहले कांग्रेस की सरकार थी, उसकी कोई उपलब्धि नहीं थी। केंद्र में 2014 के पहले 10 साल यूपीए की सरकार रही। भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलबाला रहा। कांग्रेस के पंजे ने देश को बर्बाद किया। कांग्रेस का नेतृत्व सिर्फ जनता को भ्रमित करना जानता है।

श्री तोमर ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि जैसे-जैसे जनआशीर्वाद यात्रा आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे कांग्रेस हल्के स्तर पर आएगी। कांग्रेस का जनआशीर्वाद यात्रा से भयभीत होना ही भाजपा की सरकार बनना और श्री शिवराज सिंह चैहान का मुख्यमंत्री बनना सुनिश्चित करेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री जी के साथ उनकी धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, श्रीमती माया सिंह, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, श्रीमती साधना सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री अवधेश नायक, विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया, श्री राधेलाल बघेल, जिला अध्यक्ष श्री विक्रमसिंह बुन्देला सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे