श्री नगर 5 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत में पंचायत चुनाव होंगे.राज्यपाल एन एन वोहरा ने रविवार को इस संबंध में एक अध्यादेश जारी किया.attacknews
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि वोहरा ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अध्यादेश, 2017 जारी करने को अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों का तीन स्तरीय ढांचा स्थापित करने पर जोर देने वाले राज्यपाल ने दरबार स्थानांतरण अवधि के दौरान अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी ताकि लंबित चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने में ज्यादा समय बर्बाद न हो.attacknews
एन एन वोहरा इस मामले पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ 2016 की गर्मियों से ही चर्चा कर रहे थे. वह शहरी और ग्रामीण निकायों के लिए चुनाव जल्द कराने पर जोर दे रहे थे.
राज्य में पंचायत चुनाव अब 2017-2018 केattacknews सर्दियों के मौसम में कराना तय हुआ है.attacknews