Home / राजनीति / जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेताओं की उकसाने वाली गतिविधियों के कारण गिरफ्तारी,पत्रकार को मुचलके पर छोड़ा attacknews.in

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेताओं की उकसाने वाली गतिविधियों के कारण गिरफ्तारी,पत्रकार को मुचलके पर छोड़ा attacknews.in

जम्मू, 16 अगस्त  । कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई को शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करने से रोक दिया गया और पुलिस ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रविंदर शर्मा को यहां पार्टी मुख्यालय में हिरासत में ले लिया। 

  शर्मा शहीदी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे। तभी एक पुलिस पार्टी वहां पहुंची और उनसे साथ चलने को कहा क्योंकि एक वरिष्ठ अधिकारी उनसे बातचीत करना चाहते थे।

शर्मा ने इसका विरोध किया और कहा कि वह प्रतीक्षारत मीडियाकर्मियों को संबोधित करने जा रहे हैं। लेकिन उन्हें जबरन एहतियाती हिरासत में ले लिया गया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

पार्टी की ओबीसी इकाई के अध्यक्ष सुरेश कुमार डोगरा ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रशासन की कार्रवाई अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। हम लोगों के छीने गए अधिकारों को उजागर करने और पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी तथा नजरबंदी को रेखांकित करने के लिए संवाददाता सम्मेलन करने वाले थे।’’ 

उन्होंने शर्मा को हिरासत में लिए जाने को संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन बताया।

डोगरा ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से तानाशाही है और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने के हमारे अधिकार का अतिक्रमण है… हम अनुच्छेद 370 पर सरकार के कदम के खिलाफ विद्रोह शुरू नहीं करने जा रहे हैं।’’ 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शर्मा को एहतियाती हिरासत में लिया गया है।

अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘ऐसी आशंका थी कि उनका भाषण लोगों को उकसा सकता है तथा कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।’’ 


एक और नेता गिरफ्तार-

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीससी) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर को अधिकारियों ने नजरबंद कर दिया है।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को जम्मू में शुक्रवार को दोपहर में नजरबंद कर दिया गया। राज्य के भीतर और बाहर उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।’’ 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारा चंद मदन लाल शर्मा, मुला राम, जुगल किशोर, योगेश सॉहने, मनोहर लाल शर्मा ने मीर को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि बिना किसी स्पष्टीकरण के राज्य में अघोषित आपातकाल चल रहा है।

इससे पहले दिन में कांग्रेस की राज्य इकाई को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने से रोक दिया गया।

पुलिस ने राज्य में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद रविंद्र शर्मा को पार्टी मुख्यालय में हिरासत में लिया

पत्रकार मुचलके पर रिहा:

सुरक्षा बलों द्वारा बृहस्पतिवार रात हिरासत में लिये गए कश्मीरी पत्रकार को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ग्रेटर कश्मीर समाचार पत्र के संवाददाता इरफान मलिक को पुलवामा जिले के त्राल में स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि उनसे पूछताछ की गई और मुचलके पर हस्ताक्षर करने के बाद रिहा कर दिया गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें किसलिये हिरासत में लिया गया था। 

अधिकारियों ने कहा कि मुचलका उन लोगों से लिया जाता है जो समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे