जम्मू 21 जून। जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना को आतंकवादी संगठनों की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने से राज्य के माहौल में गर्मी आ गई है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रैना ने गुरुवार को बताया कि उन्हें आतंकवादी संगठनों की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है।
उन्होंने कहा कि जान से मारने की धमकी के सम्बंध में मैंने सम्बंधित अधिकारियों और राज्यपाल को सूचना दे दी है। मुझे पिछले कुछ समय से ही ऐसी धमकियां मिल रही हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि मुझे गुरुवार को ही जान से मारने की धमकी देने की एक कॉल कराची से भी आई है।
रैना की उग्र नेता की छवि है और पाकिस्तान के खिलाफ मुखर बयान देने से घबराते नहीं हैं।
उन्हें इसी वर्ष 13 मई को राज्य के भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गत तीन साल से चल रही गठबंधन सरकार से भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को हटने की घोषणा की।attacknews.in