जयपुर 26 मार्च । राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के ग्रेटर नगर निगम में राजस्व अधिकारी राहुल अग्रवाल को आज 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा ने बताया कि आरोपी राहुल अग्रवाल परविादी से नगर निगम का आवासी पट्टा जारी करने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की थी। शिकायत का सत्यापन के बाद शुक्रवार को ब्यूरो टीम ने ट्रेप की कार्यवाही की गयी।
अलवर में थानाधिकारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इधर एक अन्य मामले में राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज अलवर जिले के भिवाड़ी स्थित फूल बाग पुलिस थाने के थानाधिकारी बलवान सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भिवाड़ी यूआईटी फेस थर्ड के गांव बिलाहेड़ी निवासी परिवादी खुशी मेव ने एक लिखित प्रार्थना पत्र पेश किया कि मेरे पुत्र साहिब को 22 मार्च 2021 को पुलिस थाना फूल बाग के थानेदार बलवान सिंह एक झूठे चोरी के मुकदमे में जगुआर कंपनी से पकड़कर थाने ले आया दो दिन तक अवैध रूप से थाने में बंद कर 20 हजार रूपए की रिश्वत लेने की तय कर उसे छोड़ दिया