जयपुर, 04 जुलाई, ।राजस्थान में जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से दो चार्टर उड़ानों से आये 14 भारतीय यात्रियों से 32 किलो सोना बरामद किया गया है।
सीमा शुल्क विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि ये यात्री कल जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे जिन्हें सीमा शुल्क दल द्वारा रोका गया। इन यात्रियों के पास से उनके सामान में छुपाया गया 15 करोड़, 67 लाख, 59 हजार 820 रुपये मूल्य का 31.9918 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इन 14 यात्रियों में से तीन यात्री स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-9055 से यूएई से आए थे। उनके पास से चार करोड़, 57 लाख 61 हजार 100 रुपये मूल्य की 9.339 किलोग्राम वजन की 12 सोने की सलाखें और ईंटें बरामद की गयीं। जबकि सऊदी अरब के रियाद से आये 11 यात्रियों के पास से 11 करोड़, नौ लाख 98 हजार 720 रुपये की 22.6528 किलोग्राम सोने की सलाखें बरामद की गई जो मुख्य रूप से स्विस मार्क की थी।
बरामद सोने की सलाखों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। इन यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच की जा रही है।