जबलपुर, नौ सितंबर।भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली के एक सीनियर मैनेजर को सीबीआई ने उसी के घर में 10,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई को उसके घर से 26 लाख रूपये नगद तथा 1.21 करोड़ रूपये के निवेश कागजात भी मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक सीबीआई पी के पांडे ने आज बताया, ‘‘एनसीएल सिंगरौली में जयंत प्रोजेक्ट में सीनियर मैनेजर के पद पर पदस्थ शैलेन्द्र पंसारी को सीबीआई की टीम ने उसी के सिंगरौली स्थित घर में एक ठेकेदार से शनिवार रात को 10,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।’’
उन्होंने कहा कि पंसारी 1.27 लाख रूपये का बिल क्लीयर करने के एवज में ठेकेदार टी एन पांडे से 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांग रहा था। बाद में दोनों के बीच 10,000 रूपये में बात तय हुई, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की थी।
पांडे ने कहा कि निर्धारित योजना के तहत ठेकेदार शनिवार की रात्रि को रिश्वत की रकम लेकर सीनियर मैनेजर के घर पहुंचा। सीनियर मैनेजर ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर रखी, सीबीआई की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि उसके घर की तलाशी के दौरान सीबीआई की टीम को 26 लाख रूपये नगद तथा 1.21 करोड़ रूपये के निवेश के साक्ष्य भी मिले हैं, जिसमें से 1.05 करोड़ रूपये का निवेश प्रॉपर्टी में किया गया है।
पांडे ने कहा कि सीबीआई की टीम ने पंसारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम आरोपी सीनियर मैनेजर को जबलपुर लेकर आ रही है और सोमवार को उसे सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।attacknews.in