जबलपुर में युवती द्वारा शादी से इंकार करने के बाद युवक ने मचाया खूनी तांडव,युवती का भाई गंभीर,विरोध करने वाले बुजुर्ग की मौत attacknews.in

जबलपुर, 19 मई ।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवती के शादी करने से इंकार के बाद नाराज युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर आतंक मचाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पनागर थाना क्षेत्र के राम बचौड़ा में काजल नामक युवती से जबलपुर निवासी अनुज पटेल शादी करना चाहता था।युवती ने शादी से इंकार कर दिया।

इस बात से नाराज होकर कल अनुज अपने साथी बंटू पांडे, रूपेश पटेल, राज ठाकुर, राजेश बंगाली, कृष्णा सतनामी, कुणाल रैकवार कार, स्कूटी व बाईक से पहुंचे और युवती के घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगे।

इस बीच कुंजीलाल पाठक ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर धारदार हथियार व डंडे और चाकू से उन पर हमला कर दिया।

इसके साथ ही युवती के भाई विवेक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुंजीलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।