एच डी देवगौड़ा ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन से तौबा कर ली, अब जद ( एस ) अगला चुनाव कर्नाटक में अकेले लड़ेगी attacknews.in

बेंगलुरु, 16 सितंबर । जद (एस) के संस्थापक एच डी देवगौड़ा ने सोमवार को कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव की भविष्यवाणी करते हुए अकेले चुनाव लड़ने की बात कही। कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को जारी रखने को लेकर पार्टी की राहें खुली रखने का संकेत दिया था।

देवगौड़ा के हवाले से उनके कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है, ‘‘राज्य में मध्यावधि चुनाव की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो भी गठबंधन में जाये बगैर किसी के साथ के बिना अकेले चुनाव लड़ा जाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब यह गलती नहीं करूंगा। अब अकेले ही चुनाव लड़ा जाये।’’