Home / अपराध / इटावा में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव होली खेल रहे थे वहीं दस्यु सरगना जगजीवन परिहार ने भी उनके ही क्षेत्र में हत्याएँ करके खून की होली खेली और एक को जिंदा होली में जला दिया था attacknews.in

इटावा में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव होली खेल रहे थे वहीं दस्यु सरगना जगजीवन परिहार ने भी उनके ही क्षेत्र में हत्याएँ करके खून की होली खेली और एक को जिंदा होली में जला दिया था attacknews.in

इटावा,18 मार्च । चंबलघाटी से जुड़े उत्तर प्रदेश में इटावा में 13 साल पहले कुख्यात दस्यु सरगना जगजीवन परिहार ने मुखबिरी के शक में होली के दिन अपने गांव चौरैला में ऐसी खूनी होली खेली थी जिसका दर्द आज भी गांव वाले भूल नही सके है ।

होली की रात 16 मार्च 2006 को जगजीवन गिरोह के डकैतो ने आंतक मचाते हुये चौरैला गांव में अपनी ही जाति के जनवेद सिंह को जिंदा होली में जला दिया और उसे जलाने के बाद ललुपुरा गांव में चढाई कर दी थी। वहां करन सिंह को बातचीत के नाम पर गांव में बने तालाब के पास बुलाया और मौत के घाट उतार दिया था। इतने में भी डाकुओ को सुकुन नहीं मिला तो पुरा रामप्रसाद में सो रहे दलित महेश को गोली मार कर मौत की नींद मे सुला दिया था। इन सभी को मुखबिरी के शक में डाकुओं ने मौत के घाट उतार दिया था।

इस लोमहर्षक घटना की गूंज पूरे देश मे सुनाई दी। इससे पहले चंबल इलाके में होली पर कभी भी ऐसा खूनी खेल नहीं खेली गयी थी। इस कांड की वजह से सरकारी स्कूलों में पुलिस और पीएसी के जवानो को कैंप कराना पडा था । क्षेत्र के सरकारी स्कूल अब डाकुओं के आंतक से पूरी तरह से मुक्ति पा चुके है ।

जिस दिन डाकुओ ने यहॉ पर खून की होली खेली थी उसी दिन उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अपने गांव सैफई मे होली खेलने के लिए आये हुए थे जिस कारण अधिकाधिक पुलिस बल सैफई डयूटी मे लगा हुआ था। इस कांड की खबर मिलतेे ही आला अफसर इटावा छोड कर दूरस्थ चौरैला, ललुपुरा और पुरा रामप्रसाद गांव मे आ पहुंचे थे । तीनो गांव में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। गुस्साए लोग ना केवल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने मे जुटे हुए थे बल्कि शवो को उठने भी नही दे रहे थे। बडी मुश्किल से सूझबूझ का परिचय देते हुए ना केवल पुलिस अफसर तीनों के शवो को उठवाया बल्कि गुस्साए गांव वालो को शांत करवाया ।

ललूपुरा गांव के बृजेश कुमार बताते है कि जगजीवन के मारे जाने के बाद पूरी तरह से सुकुन महसूस हो रहा है लेकिन होली पर उस खूनी होली की याद ताजा हो जाती है। उस समय से गांव में कोई रिश्तेदार नही आता था। लोग अपने घरो के बजाय दूसरे घरो में रात बैठ करके काटा करते थे। उस समय डाकुओं का इतना आंतक था कि लोगों नींद में उड गई थी। पहले किसान खेत पर जाकर रखवाली करने में भी डरते थे।

चौरैला के हनुमंत सिंह करीब 21 साल पहले गुजरात चले गये थे। वहॉ पर पत्थर की धिसाई कर परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन जगजीवन समेत सभी डाकुओ के मारे जाने के बाद अपने परिवार के साथ गांव मे लौट आये है। हनुमंत सिंह अपने खेतो में सरसों एवं गेंहू की फसल दिखाते हुये बेहद खुश तो नजर आता ही है वो बताता है कि जब डाकू थे तब ऐसी फसल नहीं लहलहाती थी लेकिन आज यहां हालात बदल गये है।

कभी स्कूल में चपरासी रहा जगजीवन एक वक्त चंबल आंतक का खासा नाम बन गया था। चंबल घाटी के कुख्यात दस्यु सरगना के रूप मे आंतक मचाये रहे जगजीवन परिहार ने अपने ही गांव चौरैला गांव के अपने पडोसी उमाशंकर दुबे की छह मई 2002 को करीब 11 लोगो के साथ मिल कर घारदार हथियार से हत्या कर दी थी । डाकू उसका सिर और दोनो हाथ काट कर अपने साथ ले गये थे ।

इटावा पुलिस ने इसी कांड के बाद जगजीवन को जिंदा या मुर्दा पकडने के लिये पांच हजार का इनाम घोषित किया था। जगजीवन परिहार चंबल घाटी का नामी डकैत बन गया था। एक समय जगजीवन परिहार के गिरोह पर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस ने करीब आठ लाख का इनाम घोषित किया था। उमाशंकर दुबे की हत्या के बाद जगजीवन ने एक जाति विशेष लोगों के एक सौ एक सिर काटने का प्रण किया था। इस ऐलान के बाद पूरे चंबल मे सनसनी फैल गई थी। जगजीवन अपना प्रण पूरा कर पाता उससे पहले ही मध्यप्रदेश में पुलिस ने मुठभेड में जगजीवन समेत गिरोह के आठ डकैतो का खात्मा कर दिया था।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा बताते है कि प्रशिक्षु दरोगाओं के चंबल प्रशिक्षण के दौरान उनकी जानकारी मे इलाकाई लोगों के जरिये इस पुराने गोलीकांड की चर्चा की गई। इस दर्दनाक घटना के बारे मे प्रशिक्षु दरोगाओ को भी विस्तार से बताया गया जिसको सभी बखूबी सुना और समझा ।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे