भिवानी, आठ फरवरी। हरियाणा के भिवानी में लड़कियों की तस्करी कर उन्हें झूठी शादी के नाम पर बेचने वाले गिरोह की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस दो लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बुधवार को शहर में मानव तस्करी कर लाई गई तीन लड़कियों को बरामद किया था। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुछ लोग दूसरे राज्यों से लड़कियों की नौकरी दिलाने के बहाने लाते हैं और उन्हें शादी के नाम पर बार-बार बेचा जाता है।attacknews.in
नगर थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि आरोपी महिला अन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्नू अपने गिरोह के साथ मिलकर दूसरे राज्यों से लड़कियों को नौकरी के बहाने बहला-फुसला कर उनकी खरीद-फरोख्त का धंधा करती थी।
उन्होंने बताया कि लड़कियों की तस्करी के बाद ग्राहक की हैसियत के मुताबिक शादी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठकर बांट लेते थे और फिर उस लड़कियों की शादी तुड़वा कर दोबारा सौदा तय कर लेते थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस अन्नू के पड़ोसी संजय एवं गाजियाबाद निवासी राजू की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।attacknews.in