इंदौर 9 अक्टूबर । इंदौर पुलिस ने स्पा से देह व्यापार करने के मामले मे 40 लड़के और 23 लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच ने डिजायर स्पा सेंटर पर छापामारी कार्रवाई करके इन्हें गिरफ्तार किया।यह देह व्यापार स्पा और यूनिसेक्स सैलून में चल रहा था।देह व्यापार।40 से ज्यादा लडकों को मौके से पकड़ा और मौके से 20 से ज्यादा लडकियां पकडी गई। करीब 4 साल से यह सेंटर संचालित है ।