इंदौर, 18 अप्रैल । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में युवा सरपंच को पुलिस के लोकायुक्त दस्ते ने आज जाल बिछाकर धर दबोचा। उस पर एक व्यक्ति के घर का अगला हिस्सा ढहाने की धमकी देकर उससे 10,000 रुपये की घूस लेने का आरोप है।
लोकायुक्त के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण बघेल ने बताया, “बरलई गांव के सरपंच विनोद चौहान (27) ने नाई की दुकान में राजेश नामक शिकायतकर्ता से जैसे ही 10,000 रुपये की रिश्वत ली, हमने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।”
बघेल ने शिकायत के हवाले से बताया कि चौहान पर आरोप है कि उसने राजेश को धमकाते हुए कहा था कि उसके घर का बाहरी चढ़ाव (जीना) और गैलरी अवैध निर्माण की श्रेणी में आती है और घूस नहीं दिये जाने पर यह हिस्सा ढहा दिया जायेगा।
लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।attacknews.in