इंदौर, 31 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की पुलिस ने स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत ने पिछले चौबीस घंटे में 32 से ज्यादा प्रकरण दर्ज कर 32 से ज्यादा नशा खोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत सर्वाधिक चार प्रकरण हीरा नगर थाना पुलिस और आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण बाणगंगा थाना तथा चार प्रकरण राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने दर्ज कर कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खजराना थाना पुलिस ने तीन प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत तथा तुकोगंज और लसूड़िया थाना पुलिस ने तीन-तीन प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज दर्ज कर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।