Home / Crime/ Criminal / इंदौर पुलिस ने 80 दिनों में 13 बार कार्रवाई करते हुए 4 राज्यों के 5 शहरों के 31आरोपियों को 70 करोड़ के अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में किया गिरफ्तार attacknews.in
इमेज

इंदौर पुलिस ने 80 दिनों में 13 बार कार्रवाई करते हुए 4 राज्यों के 5 शहरों के 31आरोपियों को 70 करोड़ के अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में किया गिरफ्तार attacknews.in

 

इंदौर, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने पिछले 80 दिनों में 13 बार कार्रवाई करते हुए चार राज्यों के पांच शहरों के रहने वाले 31 आरोपियों को 70 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ (एमडीएमए) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) गुरु प्रसाद पाराशर ने  बताया कि इस मामले में सबसे पहले 5 जनवरी को यहां के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 करोड़ रूपये मूल्य की 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग तथा मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण और 13 लाख रूपये की नगदी राशि भी बरामद की है।

श्री पराशर ने बताया कि जनवरी 2021 में 18, 23, 24, 25 और 29 तारीख को अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार फरवरी 2021 में 01, 04, 05,11 और 27 तिथियों को अलग- अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जबकि मार्च 2021 में 23 और 27 तारीख को दो अलग-अलग कार्रवाईयों में पुलिस ने तीन आरोपियों कों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये इंदौर के 22, मंदसौर के दो, हैदराबाद के दो, मुंबई के एक और अजमेर के दो आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस ने 05 जनवरी दर्ज प्रकरण में ही इन सभी 31 आरोपियों की गिरफ्तारी आधिकारिक रिकार्ड पर दर्ज हैं।

पुलिस ने दावा किया कि 5 जनवरी को मुख्य पांच आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद कड़ी दर कड़ी पूछताछ के आधार पर शेष 26 (पेडलर) आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्त में आये मुख्य आरोपियों की पहचान अक्षय अग्रवाल (30), दिनेश अग्रवाल (33) दोनों निवासी इंदौर, चिमन अग्रवाल (38) निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास (50) और मांगी बैंकटेश (39) दोनों निवासी प्रकाशम पंतुलू उपामुल्लापुड़ी जेटीमंडला जिला रंगारेड्डी हैदराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है।

इन्ही पांचो के पास से पुलिस को 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग मिला था।

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ लेकर फुटकर में बेचने वाले 26 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में 29 आरोपी वर्तमान में यहां की जेलों में न्यायिक अभिरक्षा में कैद है, जबकि कल गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे