इंदौर, 22 मई । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र महू की दो युवतियों सहित तीन लोगों से पुलिस और सेना की गुप्तचर शाखा (मिलेट्री इंटेलिजेंस) ने संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि दोनों युवतियां महू के गवली पलासिया क्षेत्र की निवासी हैं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दोनों युवतियों और इनके पिता से पूछताछ की जा रही है।
श्री मिश्र ने बताया कि फ़िलहाल कार्रवाई केवल पूछताछ तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि तीनों के संपर्कों को खंगाला जा रहा है। आईजी ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी से इनकार किया है।
उधर सूत्रों ने दावा किया कि बीते तीन दिनों से जांच एजेंसियां दोनों युवतियों और इनके पिता से पूछताछ कर रही है। इनके मोबाइल फोन, लेपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खंगाला जा रहा है।
युवतियों के पिता सेना से सेवानिवृत्त बताये जा रहे हैं। युवतियों के पड़ोसी देश के कुछ लोगों के संपर्क में होने की सूचनाएं भी आयी हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है।
NIA ने किया गिरफ्तार:
इधर एक अन्य रिपोर्ट में इंदौर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है।साथ ही उनपर आरोप भी लगाया गया है कि वह भारत से पाकिस्तान सैन्य जानकारिया भेज रही थी.वहीं वह यह जानकरी इंदौर की महू में स्थित सैन्य छावनी की जानकारी पाकिस्तान को भेज रही थी. जिसकी भनक लगते ही एनआईए ने इनपर निगरानी रखी और इनके खिलाफ ठोस जानकरी मिलते ही इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही इनसे एनआईए पूछताछ भी कर रही है।
वहीं जानकरी के अनुसार दोनों बहने इंदौर के गवली पलासिया क्षेत्र की रहने वाली थी. जो कई दिनों से पाकिस्तान में किसी से सम्पर्क में थी. साथ ही उसे यहां की सैन्य जानकारी पहुंचा रही थी. वहीं एक दिन यह पाकिस्तान में फोन पर बात करते हुए छावनी के पास से जा रही थी. तभी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इनकी फ्रीक्वेंसी को पकड़ लिया. जिसके बाद इनके ऊपर नजर रखी जाने लगी. जिसके बाद इन्हे गोपनीय तरिके से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह मामला सबके सामने तब आया जब दोनों बहनों के घर के सामने कई गाड़िया आती रही. जिसके बाद आस पास के लोगों की इसकी जानकारी हुई. वहीं दोनों बहनों का नाम कौसर और हिना बताया जा रहा है. जिनसे गोपनीय विभाग लगातार पूछताछ कर रहा है. साथ ही उनके घर से आईएनए को उनका लैपटाप और मोबाइल फोन मिला है. जिसे जब्त कर लिए गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि इन दोनों को मारीशस से फंडिंग की जा रही थी।
बताया जाता है कि इन्हें मारीशस से फंडिंग हो रही थी। इनके पिता सेना में नौकरी कर चुके थे और बाद में इंदौर में एसबीआइ की एक शाखा में सुरक्षाकर्मी भी रहे। उनकी मृत्यु हो चुकी है।
विभिन्न जगह पर काम कर जुटाती थीं जानकारी
दोनों बहनें कई जगह नौकरी कर चुकी हैं। वे कहीं भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहतीं थीं। हिना महू में बिजली कंपनी में कांट्रेक्ट पर काम करती रही। बिजली कंपनी से मिली सूचना के मुताबिक हिना पिछले छह महीनों से कंप्यूटर आपरेटर के तौर पर प्राइम वन एजेंसी के जरिए काम कर रही थी। बाद में उसे हटा दिया गया। ऐसा बताया जाता है कि ये कई जगहों पर काम करके अलग-अलग जानकारियां एकत्रित करती थीं।