धार, 18 मार्च । मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के एक पटवारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के अनुसार गत 16 मार्च को प्रकाश कचरा नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। इस शिकायत में कहा गया था कि प्रकाश और उसके परिवार के छह सदस्यों के एक नामांतरण स्वीकृति और उनकी भूमि के शासकीय रिकार्ड को अपडेट करने के एवज में चार लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।
शिकायत में रिश्वत राशि मांगे जाने के आरोप राजोद ग्राम के पटवारी रफीक खान पर लगाए गए थे। लोकायुक्त पुलिस ने जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आज रफीक खान को योजना बनाकर पचास हजार रुपये नगदी रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।