भोपाल 3, नवम्बर ।एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक ने जानकारी दी है कि विगत 31 अक्टूबर को इंदौर में अनुबंधित टैंकर की सील तोड़कर दूध चोरी के प्रकरण में टैंकर परिवहनकर्ता के विरूद्ध पुलिस में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। परिवहनकर्ता के सभी 6 अनुबंधित दुग्ध टैंकरों का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
प्रबंध संचालक ने बताया है कि दूध चोरी वाले टैंकर के दूध का सैम्पल महासंघ के जाँच दल के समक्ष परीक्षण कराने पर उसमें किसी भी प्रकार की रासायनिक मिलावट न होना पाया गया है। दुग्ध संघ के वरिष्ठ सहायक इंदौर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और दो अन्य संबंधित कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया है।attacknews
दुग्ध संघ ने प्रत्येक टैंकर में 4 सेंसर के साथ जीपीएस मॉनीटिरिंग की व्यवस्था की है। यदि किसी भी प्रकार से टैंकर की सील टूटती है तो दुग्ध संघ में अलर्ट जारी होता है। दूध की चोरी और मिलावट जैसी घटनाओं को रोकने के लिये इस नवीनतम तकनीक का उपयोग और इसकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्णय लिया गया है।