इंदौर, 26 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि बीती 24 मार्च की रात बंगनागा थाना छेत्र के करोल बाग़ अर्पित और गौरव नमक युवकों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड को कड़ी दर कड़ी सुलझाते हुए मंगेश नामक एक संदेही आरोपी को हिरासत में लिया। मंगेश पूछताछ में टूट गया और उसी के कबूलनामे पर पुलिस ने उज्जैन निवासी विष्णु, सूरज और राहुल को उज्जैन से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। चारों ने पुरानी रंजिश के चलते योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम देना कबूल किया हैं। मृतक और पुलिस गिरफ्त में आये चारों आरोपियों की उम्र 20-22 वर्ष हैं। और इन सभी का का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया हैं ।
बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक लवकुश विहार कॉलोनी निवासी अर्पित पुत्र गोपाल खटे और गौरव पुत्र राधाकिशन मिश्रा निवासी गौरी नगर की बुधवार रात लाश मिली थी। देर रात दोनों के साथियों से बात की तो बताया गुंडे मोबाइल से कुछ समय पहले विवाद हुआ था। हालांकि गौरव व अर्पित भी आपराधिक प्रवृति के है। जब पुलिस मोगली की तलाश में गई तो वह साथियों के साथ फरार मिला। इससे उस पर शक गहरा गया।
दौड़ा-दौड़ा कर मारा
पुलिस कालिंदी गोल्ड सिटी से राकेश नामक युवक को लेकर आई तो उसने बताया अर्पित खाना लेने गया था। उसने यह बताया कि वह गौरव के साथ गया था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों की हत्या एक साथ ही हुई है। जिस जगह हत्या हुई वहां खून ही खून पड़ा है। दोनों के शव भी दूर-दूर पड़े हुए है। जिस तरह से चाकू मारे इससे लग रहा है कि आरोपितों ने बेरहमी से हमला किया है।
सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी सहित एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी निहित उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए। जैसे ही मोगली का नाम सामने आया पुलिस ने छापा मारा। हीरा नगर थाना और क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंच गई। टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक अभी आरोपित फरार है।