इंदौर 8 नवम्बर । व्यापारी का कंकाल उसकी कार की डिक्की में मिला । उसे जिंदा जलाकर हत्या किये जाने की बात कही जा रही । व्यापारी को इंदौर से 200 किमी दूर ले जाकर हत्या कर दी गई । पुलिस ठेकेदार समेत 3 संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं।
व्यापारी सोमवार शाम अपने हाॅस्टल के ठेकेदार से मिलने का बोलकर घर से निकला था। सड़क किनारे पूर तरह जली हुई कार इंदौर के अनाज व्यापारी अनिल जैन की हैं। वह सोमवार शाम 6 बजे से लापता थे। जैन का शव 200 किलोमीटर पेट्रोल पंप के पास सनावद गांव से लगे बायपास पर मिला हैं। हत्यारों ने पहले हत्या की और फिर कार की डिक्की में शव रखकर कार को जला दिया। अनाज व्यापारी अनिल जैन भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सोमवार शाम अपने हॉस्टल निर्माण का काम देखने वाले ठेकेदार दिलीप से मिलने का बोलकर घर से निकले थे।attacknews
रात 10 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अनिल जैन के बेटे के मुताबिक उसके पिता से उनके मोबाइल पर घटना वाले दिन शाम साढ़े सात बजे फोन लगाया था लेकिन फोन काट दिया गया। यही हाल करीब साढ़े 8 बजे भी हुआ, लेकिन उसके बाद फोन बंद हो गया, जिसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट करवाने की कोशिश की तो पुलिस ने सुबह आने को कहा, आला अधिकारियों को शिकायत करने के बाद डेढ़ बजे थाने पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी।
बेटे का आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने सूचना दी थी कि जिस कार से उसके पिता घर से निकले थे, वह कार जली हुई हालत में सनावद के पास मिली हैं, जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और कार से साथ व्यापारी की शिनाख्त हो पाई। इस बीच वहां के पुलिस स्टेशन, पेट्रोल पंप और फायर विभाग में जानकारी लेने पर पता चला कि कार को सोमवार रात 12 बजे ही जला दिया गया था।
कार में आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम ने कार की आग तो बुझा दी, लेकिन कार को चैक नहीं किया गया। यहीं नहीं घटनास्थल के नजदीक शक्ति पेट्रोल पंप संचालक ने भी सुबह वहां के पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी थी। उसके बाद सुबह 10 बजे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी कार को चेक नहीं किया। करीब साढ़े 12 बजे दोबारा वहां की पुलिस ने जब कार चेक किया तो उसकी डिक्की में जला हुआ कंकाल मिला।
कार में कंकाल होने की सूचना सनावद पुलिस ने भंवरकुआ थाने पर दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम और परिजन यहां से रवाना हुए। परिजनों के मुताबिक पहली बार ही आग बुझाने के दौरान कार को चेक कर लिया जाता तो पूरे मामले की जानकारी सामने आ जाती। बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई हैं। पुलिस की लगातार लापरवाही चल रही हैं, पुलिस अगर समय पर रियेक्ट करती को शायद ऐसा नहीं होता।
एएसपी धनंजय शाह ने बताया कि शव को इंदौर लाकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल में रखवाया गया । गुमशुदगी दर्ज करने के बाद ही आसपास के जिलों में कार नंबर समेत व्यापारी की सूचना प्रसारित कर दी गई थी। प्राथमिक तौर पर स्पष्ट हो गया है कि व्यापारी की हत्या की गई हैं। इस पूरे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए घटना की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। संदेही ठेकेदार समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
अनिल जैन के हॉस्टल के निर्माण का काम ठेकेदार दिलीप देखता था। उसी से मिलने के लिए जैन उसके घर मुसाखेड़ी गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस को आशंका है कि अनिल जैन और ठेकेदार दिलीप के बीच रुपयों के देनदेन को लेकर विवाद था, जिसके चलते दिलीप ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अनिल जैन की हत्या कर दी हैं। पुलिस अब इस पूरे मामले का जल्दी खुलासा करने की बात कह रही हैं।