Home / खेलकूद / रोहित शर्मा ने सौवें T-20 मैच का जश्न विस्फोटक पारी से बांग्लादेश को हराकर मनाया attacknews.in

रोहित शर्मा ने सौवें T-20 मैच का जश्न विस्फोटक पारी से बांग्लादेश को हराकर मनाया attacknews.in

राजकोट, 07 नवम्बर ।कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिकॉर्ड 100वें टी-20 मैच का जश्न गुरूवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में 85 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए भारत को बंगलादेश के खिलाफ आठ विकेट की जीत और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाकर मनाया।

रोहित ने मात्र 43 गेंदों पर 85 रन की आतिशी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए जिसकी बदौलत भारत ने मैच 16वें ओवर में ही समाप्त कर दिया। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बंगलादेश पहले 10 ओवर में 78 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन भारत ने अगले 10 ओवर में शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को छह विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। भारत ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 154 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।

रोहित अपनी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने और उन्होंने शानदार अंदाज में अपनी उपलब्धि का जश्न मनाया। टी-20 प्रारूप में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित जब अपने रंग में हों तो दुनिया की किसी गेंदबाजी के लिए उन्हें रोकना मुश्किल काम हो जाता है और आज यही बंगलादेश के साथ हुआ। रोहित ने बंगलादेश की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। रोहित ने अपने 50 रन मात्र 23 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरे कर लिए।

रोहित ने शिखर धवन के साथ ओपनिंग विकेट की साझेदारी में 10.5 ओवर में ही 118 रन ठोक डाले। इसमें शिखर का योगदान 31 रन था जिसमें उन्होंने 27 गेंदों में चार चौके लगाए। रोहित जब 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए तब भारत का स्कोर 125 रन पहुंच चुका था और मंजिल ज्यादा दूर नहीं थी। रोहित टी-20 में अपने पांचवें शतक से 15 रन दूर रह गए।

लोकेश राहुल ने 11 गेंदों में आठ और श्रेयस अय्यर ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाकर भारत को आसान जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। बंगलादेश की तरफ से अमीनुल इस्लाम ने 29 रन पर दो विकेट लिए।

इससे पहले बंगलादेश ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 60 रन जोड़े। लिटन दास ने 29 और मोहम्मद नईम ने 36 रन बनाकर भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया।

भारत को पहली सफलता रन आउट के रूप में मिली जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दास को रन आउट कर दिया। दास ने 21 गेंदों पर 29 रन में चार चौके लगाए। भारत को दूसरी सफलता 11वें ओवर में मिली जब ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने नईम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। नईम ने 31 गेंदों पर 36 रन में पांच चौके लगाए।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में मैच विजयी नाबाद अर्धशतक बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को इस बार मात्र चार रन पर आउट कर दिया और फिर सौम्य सरकार को पंत से स्टंप कराकर मेहमान टीम का स्कोर चार विकेट पर 103 रन कर दिया जिससे बंगलादेश के बढ़ते कदमों पर अंकुश लग गया।

सरकार ने मात्र 20 गेंदों पर 30 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान महमूदुल्लाह ने 21 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाकर अपनी टीम को 153 रन के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए जबकि दीपक चाहर, खलील अहमद और सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर:
बंगलादेश: 20 ओवर में 6 विकेट पर 153
भारत:15.4 ओवर में दो विकेट पर 154

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …