Home / Business / भारत में अमीरों की संख्या घटी फिर भी इनके पास है 430 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति attacknews.in

भारत में अमीरों की संख्या घटी फिर भी इनके पास है 430 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति attacknews.in

मुंबई, 17 अक्टूबर ।देश में अमीरों (एचएनआई) की संपत्ति की वृद्धि दर 2018 में घटकर 9.62 प्रतिशत रह गई है, जो एक साल पहले 13.45 प्रतिशत थी। हालांकि, इन अमीरों या अरबपतियों की संख्या में इस दौरान कमी आई है। एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।

कार्वी वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में बड़े अमीरों की संख्या घटकर 2.56 लाख रह गई है, जो 2017 में 2.63 लाख थी। ऐसे लोग जिनके पास 10 लाख डॉलर से अधिक का निवेश योग्य अधिशेष है बड़े अमीरों की श्रेणी में आते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अमीरों के पास 2018 में कुल 430 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियां थीं। 2017 में इनके पास 392 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियां थीं।

यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अमीर अधिक अमीर हो रहे हैं जबकि गरीब अधिक तेजी से और गरीब हो रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमीरों के पास मौजूद संपत्तियां में से 262 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्तियां हैं जबकि शेष अचल संपत्तियां हैं। कुल मिलाकर इसका अनुपात 60:40 पर कायम है। वित्तीय संपत्तियों में सबसे अधिक 52 लाख करोड़ रुपये सीधे इक्विटी निवेश के रूप में हैं। इस वर्ग में वृद्धि 2017 के 30.32 प्रतिशत के मुकाबले 2018 में घटकर 6.39 प्रतिशत पर आ गई है।

दूसरी तरफ मियादी जमा या बांड में इन अमीरों का निवेश बढ़ा है और यह 45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इनमें वृद्धि 8.85 प्रतिशत की रही जो पिछले साल 4.86 प्रतिशत थी।

वित्तीय संपत्तियों में बीमा में निवेश 36 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि बैंक जमा 34 लाख करोड़ रुपये है।

देश के अमीरों के पास सोने में निवेश 80 लाख करोड़ रुपये का है। रीयल एस्टेट क्षेत्र में उनका निवेश 74 लाख करोड़ रुपये है। एक साल पहले संपत्ति में निवेश 10.35 प्रतिशत था वहीं 2018 में यह कम होकर 7.13 प्रतिशत रह गया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

“Tiktok” ने भारत से अपना कारोबार समेटा:चीनी सोशल मीडिया कंपनी “बाइटडांस” जारी रखेगी भारत सरकार से बातचीत attacknews.in

नयी दिल्ली, 27 जनवरी ।चीनी सोशल मीडिया कंपनी बाइटडांस ने भारत में अपना कारोबार समेटने …

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया तेल से केमिकल कारोबार को अलग:परिशोधन संयंत्र, पेट्रोरसायन इकाइयां और खुदरा ईंधन विपणन कारोबार के लिए नयी इकाई बनाई attacknews.in

नयी दिल्ली, 24 जनवरी । अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तेल-से-रासायन …

विश्व व्यापार संगठन ने भारत द्वारा 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाने की प्रक्रिया को विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था में रिकार्ड किया attacknews.in

नयी दिल्ली, सात जनवरी । विश्व व्यापार संगठन ने कहा है कि भारत ने व्यापार …

महाशियां दी हट्टी’ ( M.D.H) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी को कोरोना ने नहीं छोड़ा,कीर्तिनगर में 1959 में मसाला का व्यापार शुरू करने से पहले तांगा चलाने का काम भी किया attacknews.in

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर । भारत के मसाला किंग और एमडीएच मसाला के मालिक महाशय …

देश में पिछले 5 महीनों में साइकिलों की रिकार्ड बिक्री, कई शहरों के लोगों को अपनी पसंदीदा साइकिल खरीदने के लिए करना पड़ रहा है इंतजार attacknews.in

जयपुर, 14 अक्तूबर । दुनिया में साइकिल के प्रमुख बाजार भारत में पिछले पांच महीने …