पानीपत, 18 मार्च । हरियाणा में पानीपत के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर के प्रतिष्ठानों पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी आयकर विभाग का सर्वे जारी रहा। आयकर विभाग ने विधायक छौक्कर के प्रतिष्ठानों पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे सर्वे शुरू किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे में विधायक धर्म सिंह छौक्कर के करीबी द्वारा लिए गए शराब ठेके के बिलों में अनियमिता, टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सामने आ रहा है।
आयकर विभाग की 80 से अधिक सदस्यों की टीम विधायक छौक्कर के पैतृक गांव वजीरपुर टिटाना, समालखा स्थित घर, पेट्रोल पंप, कार्यालय तथा इनके करीबी रामफल के आवास पर सर्वे कर रही है।
आयकर विभाग की टीम के साथ विधायक के प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल भी तैनात है, जबकि आयकर विभाग के अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे। दूसरी ओर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने पंचकूला स्थित आवास पर विधायक धर्म सिंह छौक्कर से पूछताछ की।
आयकर अधिकारियों ने विधायक छौक्कर से टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर पूछताछ की।
कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर व उनके समर्थक रामफल के ठिकानों पर आयकर विभाग व ईडी की टीमों ने बुधवार को सुबह करीब 6 बजे छापेमारी शुरू की।थी। आयकर विभाग की टीमों में विभाग के कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं।
टीमों ने बुधवार सुबह विधायक छोक्कर के समालखा में जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बने आवास, नयी अनाज मंडी स्थित कार्यालय, पैतृक गांव टिटाना और विधायक के करीबी के यहां समालखा में फाटक पार एक साथ रेड की।
बताया जा रहा है कि विधायक के कलानौर निवासी चचेरे साले सतपाल ने उनके समालखा निवासी करीबी रामफल के नाम से शराब के ठेके लिये हुए हैं । ठेके पर शराब की सप्लाई के बिलों में गड़बड़ी करने और टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है।
बता दें कि विधायक धर्म सिंह छोक्कर पिछले लंबे समय से परिवार सहित गुरुग्राम में रहते हैं लेकिन समालखा में उनका जीटी रोड पर पेट्रोल पंप के पास ही आवास है और पैतृक गांव में मकान व फार्म हाउस है।
जानकारी के अनुसार छोक्कर की पत्नी के चचेरे भाई सतपाल उर्फ लीलू निवासी कलानौर का शराब का कारोबार है। सुबह समालखा में टीम विधायक के आवास पर पहुंची तो परिवार घर पर नहीं था। इस पर टीम ने कई कमरों व अलमारियों के ताले खोलने के लिए बाहर से कारीगर को बुलाया।
बताया जा रहा है कि टीमों ने सतपाल उर्फ लीलू के कलानौर स्थित ठिकानों व विधायक के गुरुग्राम स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की।
गुरुग्राम में भी छापेमारी
विधायक धर्म सिंह छोक्कर के गुरुग्राम स्थित आवास व प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की। विभाग की टीमों ने घंटों छोक्कर से संबंधित विभिन्न स्थानों की तलाशी ली तथा काफी दस्तावेज अपने साथ भी लिए। रियल एस्टेट व दूसरी कंपनियों के छोक्कर से संबंधित कुछ रिकार्ड को भी विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है।