Home / Crime/ Criminal / फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास निकली अरबों रुपयों की संपत्ति;अनुराग- तापसी से देर रात तक चली इनकम टैक्स की पूछताछ, 30 से अधिक ठिकानों पर हुई छापेमारी attacknews.in

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास निकली अरबों रुपयों की संपत्ति;अनुराग- तापसी से देर रात तक चली इनकम टैक्स की पूछताछ, 30 से अधिक ठिकानों पर हुई छापेमारी attacknews.in

मुुुंबई, 03 मार्च ।आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों बुधवार को जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्माता विकास बहल और कन्नन टैलेंट मैनेजमेंट के अधिकारी के मुंबई और पुणे में 30 से अधिक ठिकानों की तलाशी ली।

आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार, मुंबई और अन्य स्थानों में पन्नू, कश्यप और बहल के परिसरों में तलाशी जारी है।

अनुराग और तापसी से देर रात तक चली इनकम टैक्स की पूछताछ

बॉलीवुड डॉयरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।

तापसी और अनुराग के मुंबई और पुणे स्थित घर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की।जानकारी के मुताबिक दोनों बॉलीवुड सितारों से आयकर विभाग की पूछताछ देर रात करीब 11 बजे तक चली. वहीं गुरूवार को भी दोनों बॉलीवुड सितारों से पूछताछ हो सकती है।

बता दें कि बुधवार को मुंबई और पुणे के करीब 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के अलावा इनकम टैक्स ने साथ ही एक टैलेंट एजेंसी, अनुराग कश्यप की फेंटम फिल्म्स और प्रोड्यूसर मधु मंटेना के ठिकानों पर भी छापेमारी की।

आयकर विभाग की तलाशी कल गुरुवार को भी इन सितारों के घर जारी रहेगी।साथ ही विभाग ने चार कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां भी छापे डाले. बता दें कि तापसी पन्नू और और अनुराग कश्यप से पुणे के एक होटल में आयकर विभाग की टीम पूछताछ की।

यह भी कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की ओर से अनुराग कश्यप के एक ऑफिस समेत कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन कई दिनों तक चल सकती है।वहीं तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के खिलाफ टैक्स रेड पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जिसके बारे में जो भी जानकारी मिलती है वह उसके आधार पर उसकी जांच करती है. और बाद में मामला कोर्ट में जाता है।

वहीं इस रेड के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. वहीं तेजस्वी यादव ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घरों पर इनकम टैक्स के छापों को लेकर सरकार को निशाना बनाया है।

तापसी और अनुराग के पास कितनी संपत्ति है चौंक जाएंगे:

तापसी और अनुराग के पास दोनों की संपत्ति की बात की जाए तो वेबसाइट सीएनॉलेज के मुताबिक, तापसी पन्नू के पास छह मिलियन डॉलर यानी 44 करोड़ की संपत्ति है।

तापसी की सालाना आय 4 करोड़ से ज्यादा तो महीने की आमदनी 30 लाख से ज्यादा है। वहीं अनुराग उनके मुकाबले ज्यादा अमीर हैं। अनुराग के पास 110 मिलियन यूएस डॉलर यानी 806 करोड़ की संपत्ति है। अनुराग की मासिक आय 6 करोड़ तो सालाना आमदनी 60 करोड़ से ज्यादा है।

दोनों ने साथ की हैं कई फिल्में, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे के दोस्त भी हैं। इस समय भी दोनों फिल्म ‘दोबारा’ में साथ काम कर रहे हैं। थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ को अनुराग कश्यप निर्देशित कर रहे हैं तो तापसी इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और दोनों ही मौजूदा केंद्र सरकार और भाजपा की विचारधारा और कामकाज के आलोचक भी माने जाते हैं।

तापसी पन्नू कर चुकी हैं कई हिट फिल्में

32 साल की तापसी पन्नू दिल्ली में जन्मीं और पली बढ़ी हैं। इंजीनयरिंग की पढ़ाई करने के बाद तापसी ने फिल्म एक्टिंग और मॉडलिंग का रुख किया। तापसी ने हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलगु में भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद तापसी ने 2010 में तेलगु फिल्म झूमंडी नादम से करियर शुरू किया था। उनकी पहली तमिल फिल्म आदुकलम धनुष के साथ थी, जो ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। बॉलीवुड में तापसी की पहली फिल्म 2013 में आई चश्मेबद्दूर थी। तापसी थप्पड़, सांड की आंख, पिंक जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अनुराग के बारे में जानिए ;

अनुराग कश्यप फिल्‍म निर्देशक होने के साथ-साथ स्‍क्रीनराइटर, एक्टर और निर्माता हैं। उत्तर प्रदेश में जन्में 48 साल के कश्यप को लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। उन्‍हें कई पुरस्‍कारों से अपनी फिल्मों के लिए सम्‍मानित किया जा चुका है। निर्देशक के तौर पर फिल्‍म ‘पांच’ से कश्यप ने करियर शुरू किया था, हालांकि ये फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। अनुराग की पहचान गैंग ऑफ वासेपुर पार्ट, मसान, क्वीन, उड़ता पंजाब, सांड की आंख, गुलाल, देव डी जैसी फिल्मों से है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे