इस्लामाबाद 30 जुलाई । पाकिस्तानतहरीक.ए. इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि वह 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
डान अखबार के अनुसार श्री खान ने पार्टी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत में सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनवा के मुख्यमंत्री का नाम भी जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा।
सिंध प्रात के बारे में बात करते हुए क्रिकेटर से राजनेता बने श्री खान ने कहा कि सिंध के भीतरी हिस्से से गरीबी दूर करना पीटीआई सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
पच्चीस जुलाई को पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली के हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़े दल के रुप में उभरी है, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह गयी है। पीटीआई को 115 सीटें मिली हैं और वह सामान्य बहुमत से 22 सीटें दूर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को 64 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी)को 43 सीटें मिली हैं।attacknews.in