इस्लामाबाद 17 अगस्त । पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान शुक्रवार को नेशनल असेंबली का नेता चुना गया। वह शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
श्री खान (65) को मतगणना के बाद संसद के निचले सदन का नेता चुना गया। प्रधानमंत्री के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में श्री खान को 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में 176 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के शाहबाज शरीफ को केवल 96 मत मिले।
गाैरतलब है कि देश में 25 जुलाई को हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। कुल 270 सीटों पर हुए चुनाव में पीटीआई को 116 सीटें मिली थीं। नेशनल असेंबली की कुल 342 सीटों में 272 पर सीधे चुनाव होते हैं। इसके अलावा 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।
श्री बिलावल भुट्टो के नेतृत्ववाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, जो संयुक्त विपक्ष का भी हिस्सा है, ने मतदान में भाग नहीं लिया। पार्टी को श्री शरीफ की उम्मीदवारी को लेकर विरोध था।attacknews.in