मुंबई, एक अगस्त । उत्तर प्रदेश स्थित एक कंपनी महाराष्ट्र में अवैध तरीके से दो ऐसी आयुर्वेदिक औषधियों की आपूर्ति करा रही है जिसमें वे दवाइयां है जिनका इस्तेमाल तथाकथित यौन शक्तिवर्धक दवा वियाग्रा में किया जाता है ।
महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफडीए ने एक आपूर्तिकर्ता के यहां छापेमारी कर दवाइयां बरामद की है जिसकी कीमत 16 हजार रूपये है ।
एफडीए के औरंगाबाद मंडल के संयुक्त आयुक्त एस एस काले ने प्रेट्र को बताया कि दवाइयों की यह खेप उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से यहां लायी गयी थी और इसकी आपूर्ति नमन इंडिया नामक एक कंपनी करवा रही है ।
उन्होंने बताया कि जांच में आयुर्वेदिक दवाइयों के प्रत्येक कैप्सूल में 49.5 ग्राम वियाग्रा मिली।
काले ने बताया कि दवाइयों की इस खेप में एक आयुर्वेदिक क्रीम भी थी जिसमें अच्छी मात्रा में लिग्नोकाइन हाइड्रोक्लोराइड है हालांकि, पैकिंग के ऊपर केवल हर्बल पदार्थों का नाम लिखा हुआ है ।
विशेषज्ञों के अनुसार वियाग्रा का इस्तेमाल यौन दुर्बलता को दूर करने के लिए किया जाता है और इसका सेवन चिकित्सक की देख रेख में किया जाता है । बिना किसी चिकित्सकीय सलाह के वियाग्रा लेने से इसका गलत प्रभाव भी हो सकता है।
एफडीए अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और इस संबंध में नमन इंडिया के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है ।attacknews.in