हैदराबाद 30 नवंबर । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके में दो दिन पहले एक पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शनिवार को शादनगर थाने का घेराव किया।
शादनगर थाने में इस वारदात के आरोपियों को रखे जाने की भनक लगने के कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने थाना का घेराव कर लिया। जब लोग थाना में घुसने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझाकर वापस लौटाया।
शादनगर कस्बे में पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस को उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
हैदराबाद में एक और महिला का जला शव मिला
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की रात एक और महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया।
शहर के बाहरी इलाके सिडकुलगुट्टा मंदिर मार्ग के पास साइबराबाद पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला का जला हुआ शव बरामद किया है। साइबराबाद पुलिस ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि रात साढ़े आठ बजे 100 नम्बर पर शव की सूचना मिली। जिसके तुंरत बाद पुलिस का दल और गश्ती वाहन घटना स्थल पर पहुंच गया।
तेलंगाना के दरिंदो को मिले फांसी की सजा : मेनका
सुलतानपुर ( उत्तरप्रदेश) में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह घटना सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है।
अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुँची श्रीमती गांधी ने यह बात कही ।