नयी दिल्ली/कोलकाता 04 मई । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद हुयीं हिंसा पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मंगवार को एक टीम का गठन करने तथा सच्चाई का पता लगाने के लिए राज्य में भेजने का आदेश दिया।
आयोग ने अपने आदेश में कहा, “कथित तौर पर निर्दोष नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन करने के मामले पर आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और अपने उप महानिरीक्षक (जांच) से आयोग के जांच विभाग डिवीजन के अधिकारियों की एक टीम गठित करने, मौके पर तथ्य की जांच करने और जल्द से जल्द या दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है।”
पुलिस को राजनीतिक हिंसा खत्म करनी होगी: धनखड़
इधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली राजनीतिक हिंसा, बर्बरता, आगजनी, हत्याएं और डराने-धमकाने जैसी गतिविधियों को समाप्त करना होगा।
मोदी ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर जतायी गंभीर चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और पीड़ा का इजहार किया है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बताया कि श्री मोदी ने उन्हें फोन करके इस आशय की प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा,“ प्रधानमंत्री ने फोन किया और राज्य की कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर अपनी गंभीर पीड़ा और चिंता व्यक्त की। मैंने भी पीएमओ से गंभीर चिंताओं को साझा करते हुए कहा कि राज्य में हिंसक बर्बरता, आगजनी, लूट और हत्याएं बेरोकटोक जारी हैं। ”