नंदीग्राम (पं बंगाल), 30 मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हाई प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में मंगलवार को बड़ा रोडशो किया।
फूलों और भाजपा के झंड़ों से सजी एक लॉरी पर खड़े शाह ने पूर्व मिदनापुर विधानसभा क्षेत्र में बेथुरिया और रायपाड़ा के बीच चार किलोमीटर के रास्ते पर उमड़ी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ टीएमसी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी भी थे।
रोडशो को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारों के बीच यह रोडशो तंग गलियों से गुजरा।
रोडशो में कई लोगों को वीडियो बनाते और सेल्फी खींचते देखा गया।
सभी की निगाहें नंदीग्राम पर टिकी हुई हैं जहां से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं।
इस निर्वाचन क्षेत्र में शाम पांच बजे प्रचार खत्म होना है। यहां एक अप्रैल को मतदान होगा।
एक अप्रैल के मतदान को लेकर ममता, अमित शाह हुए आक्रामक
पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए मेदिनीपुर में मंगलवार को माहौल काफी गर्म रहा और तृणमूल कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम उनका स्थान रहा है और वह इसे छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य तय करते हुए कहा,“ अगर नंदीग्राम में शुभेन्दु अधिकारी ममता बनर्जी को हरा सकते हैं तो पूरे राज्य में असल परिवर्तन की शुरुआत हो सकती है।”
सुश्री बनर्जी इस समय पैर में चोट लगने के कारण व्हील चेयर पर ही हैं और उनका कहना है कि वह नंदीग्राम को माॅडल बनाएंगी तथा इस बार सत्ता में आने पर यहां मुख्यमंत्री कार्यालय की एक शाखा स्थापित करेंगी।
उनका कहना है,“ मैं किसी और भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती थी लेकिन मैने नंदीग्राम को ही चुना है ताकि यहां की माताओं और बहनों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर सकूँ।
नंदीग्राम को नमन करने के लिए मैने सिँगूर के बजाय नंदीग्राम को चुना।
” श्री शाह ने अपने रोड़ शो के दौरान एक ट्रक पर बैठकर कहा कि जनता दो मई को राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए पहले ही मन बना चुकी है और नंदीग्राम के लोग भी यही करेंगे।
उन्होंने श्री अधिकारी के काफी मतों से जीतने का भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से भाजपा इस बार 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगी।
श्री शाह ने कहा,“ हम पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेंगे और अगली सरकार बनाएंगे।आप ममता बनर्जी को हराकर नंदीग्राम में परिवर्तन ला सकते हैं।”
सुश्री बनर्जी ने नंदीग्राम के भागाबाता में एक रोड़ शो में कहा,“ भाजपा को राजनीतिक रूप से दफना दीजिए और उन्हें राज्य से बाहर कर दीजिए।”
राज्य में एक अप्रैल को चार जिलों में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है।