भोपाल 17 फरवरी । पत्रकारिता की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे अब हाईकोर्ट पहुँच गए है।
पीड़ित छात्रा की ओर से दर्ज कराई गईं 2 FIR को उन्होंने चुनौती दी है | अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाई गई है|
अलग-अलग याचिकाओं में भोपाल में दर्ज दो एफआईआर को रद्द करने की अपील करते हुए हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिकाएं दायर की हैं। ये याचिकाएं अधिवक्ता प्रियंकुश जैन ने दायर की हैं।
इन याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई संभव है| फिलहाल दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही हेमंत कटारे फरार चल रहे है और उनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की है| पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश भी कर रही है|
गौरतलब है कि भिंड जिले के अटेर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हेमंत कटारे ने पहले छात्रा पर ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया था, जेल में रहते हुए लड़की ने आवेदन देकर कटारे के खिलाफ महिला थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया, वहीं लड़की की माँ ने भी कटारे और उसके अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है|
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उनपर दुष्कर्म, अपहरण, अवैध तरीके से रखे जाने और धमकी सहित कई मामलों में केस दर्ज किया है।
जेल से रिहा होने के बाद युवती ने कई खुलासे भी किये हैं और हेमंत कटारे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं| साथ ही क्राइम ब्रांच और एएसपी रश्मि मिश्रा पर भी आरोप लगाए हैं, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है|
बता दें माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप के मामले में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर विशेष जांच दल (SIT) ने 16 फरवरी को 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही इस मामले में कटारे को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी विक्रमजीत की गिरफ्तारी पर भी 10,000 का इनाम घोषित किया गया है।attacknews.in