भोपाल से मुंबई तक जुड़ा है हवाला कारोबार,80 लाख के साथ दो गिरफ्तार

भोपाल 13 अक्टूबर । मंगलवारा पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों को 80 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। जो भोपाल से मुंबई पैसा ले जाने की फिराक में थे, पर मुखबिर की सूचना से दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अब हवाला कारोबार के तार जोडने में जुटी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।
थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजधानी के ईदगाह हिल्स निवासी रामानंद और अशोक हवाला कारोबार से जुड़े हैं और हवाला से जुड़े 80 लाख रुपए मुंबई में रहने वाले हवाला करोबारी को देने जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक कर पुलिस ने दोनों को पंजाबी कालोनी ईदगाह हिल्स के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के पास से 80 लाख रुपए नगद बरामद भी हुए हैं। बरामद रकम में 500 रुपए के नए नोट शामिल हैं।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह हवाला के पैसों की डिलीवरी करने का काम करते हैं। भोपाल से 80 लाख की रकम मुंबई के हरीश नामक हवाला करोबारी को देने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस हवाला कारोबार के तार जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ की जाएगी।