अलवर 26 मार्च । राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर फरार हुए कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर एवं उसकी महिला मित्र जिया के मामले में पुलिस द्वारा शुक्रवार को न्यायालय 534 पेज की चार्जशीट पेश की।
लोक अभियोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि चार्जशीट में पपला के चार बैंक खातों एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं आईसीआईसीआई बैंक खातों के स्टेटमेंट,व्हाट्सएप चेट,दो मोबाईल नम्बरो जिओ तथा वोडा आईडिया की सीडीआर सहित स्काई वॉलेट द्वारा किये गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की डिटेल कोर्ट में पेश की है। वही पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट में पपला द्वारा स्काई वॉलेट से ज्यादातर बार ट्रांजेक्शन एक ही व्यक्ति को किया गया है।
चार्जशीट में पुलिस ने पपला के पुलिस थाने से भागने के बाद कहा कहा छुपा, किसने उसकी मदद की इन सब बातों का जिक्र पुलिस द्वारा चार्जशीट में किया है।
गौरतलब है कि छह सितम्बर 2019 को अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर बदमाशो ने हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने पपला को 28 जनवरी को महाराष्ट्र के कोहलापुर से महिला मित्र जिया के साथ एक मकान से गिरफ्तार किया था।
मामले में पुलिस ने अभी तक तीन दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जिसमे अधिकतर का कोर्ट ट्रायल चल रहा है वही पपला एवं जिया का भी जल्द ही कोर्ट टायल चलने की उम्मीद है।