हिसार, 10 अक्टूबर । हरियाणा के हिसार जिले में भाटला-महजत रोड पर हांसी के निकट 11 लाख रुपए की कथित लूट और कार में जिंदा जलने की झूठी साजिश रचने वाले डिस्पोजल ग्लास फैक्टरी के मालिक और साजिशकर्ता कारोबारी राममेहर ने अपने दोस्त की हत्या कर उसे कार में जलाया था।
हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने आज यहां यह खुलासा करते हुये बताया कि राममेहर ने लूट और अपने जिंदा जलकर मौत की साजिश खुद रची थी। अदालत ने राममेहर को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डाटा गांव निवासी राममेहर ने कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपनी ही मौत की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने अपने ही गांव के रमलू की शराब की नशे में हत्या कर डाली।
लूट, जिंदा जलाने की घटना : कारोबारी जिंदा है
इससे पहले कल हरियाणा में हिसार जिले में हांसी के निकट तीन दिन पूर्व एक कारोबारी को कथित रूप से 11 लाख की लूट के बाद जिंदा जला दिये जाने की घटना में नाटकीय खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया था कि वह कारोबारी जिंदा है।
पुलिस ने बताया था कि जांच के दौरान कारोबारी का मोबाईल एक्टिव पाये जाने पर उन्हें संदेह हुआ। उस मोबाईल से जिस एक नंबर पर कई फोन किये व घंटों बात हुई, उसे ट्रेस कर पुलिस एक महिला तक पहुंची।
महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि डिस्पोजल ग्लास फैक्ट्री का मालिक राम मेहर जिंदा है और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में है। हांसी पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया और कारोबारी के जीवित होने की पुष्टि की। पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया गया था।