हिसार, 05 जून । भारतीय जनता पार्टी नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने आज हरियाणा के हिसार जिले में बालसमंद की अनाज मंडी में हिसार मार्केट कमेटी के एक अधिकारी के साथ मारपीट की जिसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गये।
वायरल वीडियो में फोगाट एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में अधिकारी सचिव सुलतान सिंह के मुंह, सिर आदि पर चप्पल से पिटाई करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रही है। फोगाट अधिकारी को गालियां भी देते सुनाई देती हैं।
भाजपा नेत्री ने कमेटी के अफसर को पहले थप्पड़ मारा
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने हिसार जिले के बालसमंद की अनाज मंडी में आज मार्केट कमेटी के एक अधिकारी को थप्पड़ मार दिया।
सूत्रों के अनुसार फोगाट किसानों के मुद्दे पर बात करने गई थीं, जिसके बाद वहां विवाद हुआ और सोनाली ने अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। मंडी में ही एक व्यक्ति के बनाये घटना के वायरल वीडियो में फोगाट थप्पड़ मारने से पहले मार्केट कमेटी के अधिकारी से कहती दिख रही है, ‘‘तुम्हें जितने थप्पड़ मारे जाएं कम हैं। तुम्हारे लिए कोई माफी नहीं। औरत के साथ भद्दा मजाक, भद्दी बात बोलना किसने सिखाया आपको? तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं हैं?“ इतना कहकर सोनाली फोगाट ने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया।
अधिकारी ने की थी अभद्र टिप्पणी : सोनाली
हरियाणा के हिसार में बालसमंद मंडी में सचिव सुल्तान सिंह को पीटने की घटना को लेकर भाजपा नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सफाई देते हुए आज आरोप लगाया कि अधिकारी ने अभद्र टिप्पणी की थी।
सोनाली ने कहा कि वह बालसमंद मंडी में सचिव और अन्य लोगों के साथ आई थीं। उन्होंने कहा कि वह और सचिव शेड लगने की जगह का निरीक्षण करने लगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव ने उनसे कहा, “एक कमलेश ढांडा है, एक कृष्णा गहलावत है और एक आप हैं। सारा दिन धूप में घूमते रहते हो। इतनी सुंदर-सुंदर औरतें हैं, आपको घर में रहना चाहिए। आप लोगों को क्या चाहिए?“
सोनाली ने कहा कि इसके बाद उन्होंने सचिव से कहा था, “आपको शर्म नहीं आती। इस तरह की बात करते हो।“ और पीटना शुरू किया था।