हिसार, 27 जून ।थप्पड़-चप्पल कांड में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता और टिक टॉक गर्ल सोनाली फौगाट की जमानत रद्द कराने के लिये अब मार्किट कमेटी के सचिव सुलतान सिंह नैन ने मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दाखिल की है।
इस याचिका में सुलतान सिंह ने सोनाली पर गवाहों को धमकाने के आरोप लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि सोनाली ने गत पांच जून को बालसमंद गांव की अनाज मंडी में विवाद होने पर मार्किट कमेटी के सचिव सुलतान सिंह की थप्पड़-चप्पल से पिटाई की थी। सुलतान सिंह की शिकायत पर दर्ज मामले में पुलिस ने गत 17 जून को सोनाली को गिरफ्तार किया था और उसी दिन उसे जमानत मिल गई थी जिसे रद्द कराने के लिये सुलतान सिंह ने अब अदालत की शरण ली है। उन्होंने सोनाली द्वारा 21 जून को सोशल मीडिया पर जारी वीडियो की सीडी भी कोर्ट में दी है जिसमें भाजपा नेता द्वारा पीड़ित पक्ष के गवाहों को कथित तौर पर डराने और उन पर दबाव डालने की बात कही गई है। अदालत अब इस याचिका पर एक जुलाई को सुनवाई करेगी। उसी दिन सुलतान सिंह की थप्पड़-चप्पल से पिटाई मामले में आरोपों पर बहस भी होनी है।