चंडीगढ 29 नवम्बर । फिल्म पद्मावती को लेकर राजनेताओं की बयानबाजी पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकार को लताड लगाई थी। अब फिल्म पद्मावती को लेकर विवादित बयान देने वाले हरियाणा बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ज्ञातव्य है कि सूूरजपाल अम्मू हरियाणा बीजेपी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं। अम्मू ने अपने इस्तीफे के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही अम्मू ने खट्टर पर जमकर भडास निकाली।
अम्मू ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं हरियाणा के सीएम के व्यवहार से दुखी हूं। मैंने इतना घमंडी बीजेपी सीएम कभी नहीं देखा है, जिसे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समुदाय के प्रतिनिधियों की परवाह भी नहीं है।
आगे की रणनीति बताते हुए अम्मू ने कहा कि वे 9 तारीख को पंचकूला रैली में करेंगे।यह रैली फिल्म पर प्रतिबंध की मांग पर दबाव बनाने के लिए रखी गई है।
ज्ञातव्य हैै कि सूरजपाल अम्मू फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहे हैं। सूरजपाल ने तो दीपिका और भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड रु का इनाम देने की घोषणा तक कर दी थी।
अम्मू के विवादित बयान के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस्तीफा देने के बाद अम्मू ने कहा कि वे बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि अम्मू ने फिल्म के अभिनेता रणवीर सिंह पर भी निशाना साधा था। अम्मू ने रणवीर को चेतावनी दी थी कि वह फिल्म और भंसाली के पक्ष में दिए अपना बयान वापस लें नहीं तो टांग तोड देंगे। अम्मू ने कहा था कि वे फिल्म पद्मावती को कभी भी प्रदर्शित नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी अपील की थी कि वह अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए इस फिल्म को डस्टबीन में डाल दें।attacknews.in