नई दिल्ली 28 अक्टूबर :गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिए जाने का ऐलान कर चुके पटेल नेता हार्दिक पटेल ने आरक्षण के मसले पर पार्टी को अल्टीमेटम दे दिया है।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस से 3 नवंबर तक पाटीदारों को संवैधानिक रूप से आरक्षण दिए जाने के मामले में अपना रुख साफ किए जाने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा, ‘3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा।’
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने कुछ दिनों पहले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिए जाने का ऐलान किया था। पटेल का यह बयान वैसे समय में सामने आया है, जब गुजरात में पटेल के करीबी रहे ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
वहीं कांग्रेस हार्दिक पटेल को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में जिन तीन चेहरों के चुनाव प्रभावित करने की अटकलें लगाई जा रही है, उनमें हार्दिक पटेल सबसे अहम हैं।
इसके अलावा दो नेता अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी हैं। ठाकोर अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं वहीं जिग्नेश ने अभी तक कांग्रेस के पक्ष में अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
गुजरात में पटेलों की आबादी 12 फीसदी है लेकिन प्रभाव और राजनीतिक नेतृत्व के मामले में यह समुदाय मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। बीजेपी की लगातार जीत में इस वोट बैंक की अहम भूमिका रही है लेकिन पटेल आंदोलन के बाद यह समुदाय पार्टी से नाराज चल रहा है।
वहीं ओबीसी की मत हिस्सेदारी 40 फीसदी जबकि दलित मतदाताओं की हिस्सेदारी 7 फीसदी है।
हार्दिक पटेल गुजरात के पाटीदारों को ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण दिए जाने की मांग कर रही है। इससे पहले बीजेपी सरकार ने पटेलों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी, लेकिन हाई कोर्ट इस पर रोक लगा चुका है।
चुनाव आयोग गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।